सीएमएचओ कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार क्वारेनटाईम में भर्ती मरीजों की संख्या 5, आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 6, होम आईसोलेशन की संख्या 42, आज दिनांक तक लिए गए कुल सैंपल 26, आज भेजे गए कुल सैंपल 19, पॉजिटिव सैंपल 1, नेगेटिव सैंपल 4, कोरोना से मृत्यू 1, ओपीडी में देखे गए कुल मरीजों की संख्या 9061, सर्दी, खांसी व बुखार वाले मरीजों की संख्या 1728, कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों की सूचना 21, सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों की संख्या 865 तथा सीएम हेल्पलाईन पर शिकायतों के निराकरण की संख्या 715 है।