सिंगरौली-विवाहता के हत्या कि खबर निकली अफवाह-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडे के साथ अजय शर्मा

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 113

विवाहता के हत्या कि खबर निकली अफवाह, अनजाने में बाप ने की थी शिकायत,,!!
लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने किया खुलासा, घटना को लेकर कप्तान हुये पत्रकारों से रूबरू,,!!

सिंगरौली (बैढ़न) बीते गुरुवार को माड़ा थाना क्षेत्र के करामी निवाशी जगतलाल सोनी द्वारा अपनी बेटी एवं पोती के हत्या दामाद संतोष जायसवाल द्वारा कर दिये जाने आरोप बेबुनियाद निकला है जाने अनजाने में भी अफवाह फैलने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन में साईबर सेल एवं माड़ा/बैढ़न कि संयुक्त टीम सहित साइबर सेल के जरिए कराई गई खोजबीन में जगतलाल जायसवाल के दामाद बेटी सब के सब जिंदा मिले हैं, पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसपी श्री रंजन ने बताया कि फरियादी ने व्हाट्सएप पर देखी फोटो के जरिए शिकायत दर्ज कराई थी जो सरासर बेबुनियाद निकली
एसपी श्री रंजन ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सोशल प्रिंट मीडिया द्वारा प्रसारित खबर बेबुनियाद मिली है उन्होंने कहा कि बगैर छानबीन एवं पुख्ता प्रमाण के बगैर खबरें प्रसारित करने से बाज आने खबरियों खबरनवीशों को नसीहत दी है
इस कार्रवाई एवं सनसनी खेज खुलासे में डीएसपी केएस द्विवेदी शहर कोतवाल अरुण पाण्डेय एसआई राकेश सिंह प्र.आ. गुलाब प्रसाद आलोक चतुर्वेदी मनीष सिंह राहुल सिंह 93 विजय खरे साईबर वर्मा राम चरण की भूमिका उल्लेखनीय रही.

Share This Article
Leave a Comment