झाबुआ, 06 मई 2022। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत अकादमी सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने के लिए कॉलेज चलो अभियान चलाया जा रहा है। विभाग के निर्देशों के परिपालन में शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की प्राध्यापकों की टीम ने शहर के शारदा विद्या मंदिर एवं केशव इंटरनेशनल स्कूल में जाकर छात्र छात्राओं व अभिभावकों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया और वहां पर मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे – पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति, आवास योजना, शोध छात्रवृत्ति, मुक्त स्टेशनरी एवं पुस्तकें आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कालेज चलो अभियान के संयोजक प्रो. जेमाल डामोर, सदस्य डॉ. संगीता मसानी भाबोर, डॉ. हरिओम अग्रवाल, प्रो. मुकामसिंह चौहान एवं डॉ. लोहारसिंह ब्राह्मणे उपस्थित रहे।