फ़सल में ट्रैक्टर चला रहे लोगो को रोका तो लाठी-ड्न्डो व भालो से किया घायल-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

By
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 10 12 at 11.22.27 PM

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में खेत में खड़ी बाजरा की फसल में से ट्रैक्टर निकालने का विरोध करने पर कहासुनी के बाद लाठी-ड्न्डे व भाले से वार कर एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।जबकि दूसरे पक्ष के पति-पत्नी घायल हो गये।वहीं सभी घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सको ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर एक्सरे को लिख दिया।वहीं भाला लगे गंभीर रुप से व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।WhatsApp Image 2021 10 12 at 11.22.28 PM

कोवताली क्षेत्र के ग्राम कुआडांडा निवासी राधेश्याम (45) पुत्र केदार सिंह के खेत में खडी बाजारा की फसल में से दूसरे पक्ष का दर्शन सिंह यादव अपने ट्रैक्टर को उनके खेत में से बाजरा की फसल में से निकाल रहा था।ट्रैक्टर फसल में से निकालने पर राधेश्याम ने जब विरोध किया तो दोनों में कहासुनी हो गई।कहासुनी के बाद दोनों पक्ष अपने घर चले गये।घर आकर मामूली कहासुनी ने तूल पकड़ लिया।वहीं दूसरे पक्ष के दर्शन सिंह,गेंदनलाल,अतर सिंह,सुगड़ सिंह,हरवती,गुडडो रानी ने मिलकर राधेश्याम (45) पुत्र केदार सिंह पर लाठी-डन्डों से वार कर दिया।
चीख-पुकार की आवाज सुन जब राधेश्याम की पत्नी राजकुमारी (40) व बेटा राजेश (22) वर्षीय जब बचाने आया तो लाठी-डन्डों से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल राधेश्याम के बेटे राजेश ने बताया कि दर्शन सिंह ने उसके पिता के पेट में भाला घुसेड़ दिया।WhatsApp Image 2021 10 12 at 11.22.27 PM 1जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।वहीं लाठी-डन्डे चलने से दर्शनलाल (40) पुत्र मेकूलाल व उसकी पत्नी हरवती (38) वर्षीय भी घायल हो गयी।घायलों को परिजनों ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां चिकित्सको ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर एक्सरे लिख दिया।वहीं चिकित्सको ने गंभीर रूप से घायल राधेश्याम की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment