एनआरसी और सीएए के समर्थन में मधेपुरा शहर में हिंदूवादी संगठनों का विशाल प्रधार्शन निकला गया…. इस प्रदर्शन में बीएचपी, बजरंग दल और भाजपा के सैकड़ों नेता और कार्यकर्त्ता शामिल हुए…. हाथों में भगवा झंडा और तिरंगा लिए सड़क पर निकले लोगों ने एनआरसी और सीएए को सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया…. मधेपुरा भिरखी टोला से निकला जुलुस मधेपुरा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा….
एनआरसी और सीएए के समर्थन में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन-आंचलिक ख़बरें-रमन कुमार
