श्री अभिषेक पाठक उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी जनपद खीरी की अगुवाई में एसएसबी सेक्टर हेड क्वार्टर व तृतीय बाहिनी द्वारा लखीमपुर मेला मैदान से स्वच्छता अभियान चलाकर आज स्वच्छता पखवाड़े का समापन किया गया।ज्ञात हो कि एसएसबी द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का प्रारंभ दिनांक 1-12-19 से 15-12-19 तक लखीमपुर शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्रस्तावित था स्वच्छता पखवाड़े का प्रारंभ संकटा देवी मंदिर परिसर से शुरू होकर मेला मैदान में आज समापन हुआ।स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया गया सबसे महत्वपूर्ण अभियान है जिसका प्रारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजपथ पर गांधी जयंती के अवसर पर किया था।इस अवसर पर अभिषेक पाठक उपमहानिरीक्षक,टेकचम सुरेंद्र सिंह कमांडेंट(पशु चिकित्सा), कुलजीत सिंह तृतीय कमान अधिकारी,नवरत्न आजाद यादव, कुमुद सैकिया व तृतीय वाहिनी एसएसबी के अधिकारी तथा जवान मौजूद रहे।