झुंझुनू-सीएबी और एनआरसी के पक्ष में निकाली यात्रा-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 22 at 11.33.59 AM

झुंझुनू।चिड़ावा शहर में निकली जन समर्थन तिरंगा यात्रा सीएबी और एनआरसी के समर्थन में यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।शनिवार को हिंदूवादी संगठनों ने शहर में जन समर्थन तिरंगा यात्रा निकालकर प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को देशहित में बताया।तिरंगा यात्रा कबीर टीला से रवाना होकर राजकला कॉम्प्लेक्स,पुरानी तहसील रोड,कबूतरखाना बस स्टैंड,स्टेशन रोड,नया बस स्टैंड,चुंगी रोड,अरड़ावतिया कॉलोनी,कल्याणराय मंदिर के पास से होते हुए गांधी चौक पहुंची।यहां पर भारत माता के जयकारों के साथ यात्रा का विसर्जन हुआ। तिरंगा यात्रा में पूर्व पालिकाध्यक्ष रामगोपाल मिश्रा,पार्षद योगेंद्र कटेवा,रजनीकांत मान, पूर्व पार्षद रविकान्त शर्मा,महेश धन्ना,रमेश स्वामी,अनिल गुप्ता,महेंद्र सैनी,संजय दाधीच, केदारमल शर्मा,केएम मोदी,महेंद्र मोदी,डॉ.मनीष धनखड़,डॉ दिनेश सैनी, अशोक शर्मा,प्रदीप नेहरा,संदीप मान,अजित मुरादपुरिया,मुकेश खंडेलवाल,राहुल भीमराजका,उम्मेद सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment