सिंगरौली-महिलाएं रोड के किनारे जबरजस्ती बेचती हैं सब्जी-आंचलिक ख़बरें-अजय शर्मा के साथ अजय पांडे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 98

नहीं मान रही सफेद वर्दी वालों की बात लगा रही महिलाएं रोड के किनारे जबरजस्ती सब्जी

जिला कार्यालय सिंगरौली के सामने सब्जी मंडी बिलौंजी मैं लगा रही रोड के किनारे जबरजस्ती महिलाएं सब्जी जबकि सफेद वर्दी वालों ने लगाते ही समय मना किया लेकिन उनका बात न मानकर उनसे बहस बाजी करने लगी और जबरन सब्जी लगाकर बैठ गई हैं आखिर ऐसा क्या बात है कि जो अंदर नहीं लगाना चाहती है और रोड के किनारे लगा रही है क्या उन लोगों को अच्छी व्यवस्था नहीं मिल पा रही है या और ख़ुद रोड के किनारे लगाना ही चाहती हैं इसके लिए हमने कई सब्जी वालों से बात किया तो उन्हों ने बताया कि जब अंधेरा हो जाता है तो लाइट की व्यवस्थाएं नहीं है जिसकी वजह से हम लोग रोड के किनारे लगाते हैं ताकि जो रोड में लाइट लगी है तो उसका प्रकाश हम लोगों तक नहीं पहुंचता है कुछ लोगों का कहना है कि हमें तो बैढ़न से जल्द से जल्द हटा दिया गया लेकिन प्रशासन यहां पर अच्छी कोई व्यवस्था नहीं दी है जिसे हम लोग काफी परेशान हैं वहां से हटाने के बाद यहां तो हम लोगों को मंडी लगवाया गया लेकिन कोई अच्छी व्यवस्था यहां पर नहीं किया गया है और ना ही इस पर ध्यान दे रहे हैं इसकी वजह से सभी व्यापारियों ने काफी परेशानियों का सामना झेल रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment