नहीं मान रही सफेद वर्दी वालों की बात लगा रही महिलाएं रोड के किनारे जबरजस्ती सब्जी
जिला कार्यालय सिंगरौली के सामने सब्जी मंडी बिलौंजी मैं लगा रही रोड के किनारे जबरजस्ती महिलाएं सब्जी जबकि सफेद वर्दी वालों ने लगाते ही समय मना किया लेकिन उनका बात न मानकर उनसे बहस बाजी करने लगी और जबरन सब्जी लगाकर बैठ गई हैं आखिर ऐसा क्या बात है कि जो अंदर नहीं लगाना चाहती है और रोड के किनारे लगा रही है क्या उन लोगों को अच्छी व्यवस्था नहीं मिल पा रही है या और ख़ुद रोड के किनारे लगाना ही चाहती हैं इसके लिए हमने कई सब्जी वालों से बात किया तो उन्हों ने बताया कि जब अंधेरा हो जाता है तो लाइट की व्यवस्थाएं नहीं है जिसकी वजह से हम लोग रोड के किनारे लगाते हैं ताकि जो रोड में लाइट लगी है तो उसका प्रकाश हम लोगों तक नहीं पहुंचता है कुछ लोगों का कहना है कि हमें तो बैढ़न से जल्द से जल्द हटा दिया गया लेकिन प्रशासन यहां पर अच्छी कोई व्यवस्था नहीं दी है जिसे हम लोग काफी परेशान हैं वहां से हटाने के बाद यहां तो हम लोगों को मंडी लगवाया गया लेकिन कोई अच्छी व्यवस्था यहां पर नहीं किया गया है और ना ही इस पर ध्यान दे रहे हैं इसकी वजह से सभी व्यापारियों ने काफी परेशानियों का सामना झेल रहे हैं।