सुमेरपुर कस्बे के स्टेशन मार्ग स्थित एक नर्सिंग होम के बाहर रखे जनरेटर व खड़ी स्कूटी में एक चार पहिया वाहन ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. इस घटना में नर्सिंग होम के बाहर खडे दो लोग बचने के चक्कर मे मामूली चुटहिल हो गये. उधर जनरेटर व स्कूटी सहित टक्कर मारने वाली कार क्षतिग्रस्त हो गई है. डा. दिनेश वर्मा के नर्सिंग होम के बाहर खडे एक कर्मी ने बताया कि स्टेशन मार्ग मे जा रही अनियंत्रित कार पर चालक अपना नियंत्रण खो बैठा. घटना के बाद हुये सुलह समझौते के बाद कार चालक द्वारा जनरेटर व स्कूटी क्षतिग्रस्त होने पर मरम्मत करवा देने की बात मान लेने से पुलिस कार्यवाही नहीं की गई है. सुमेरपुर कस्बा इंचार्ज रावेंद्र कुमार ने बताया की घटना की सूचना उन्हें मिली है. यदि तहरीर दी जाएगी तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।