आंवला क्षेत्र में एक नवजात शिशु का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया शव को बुरी तरह से कुत्तों ने नोच नोच कर खाया था. घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. आंवला नगर के अलीगंज अड्डे पर निकट बने पुल के नीचे झाड़ियों मे नाले के समीप एक नवजात शिशु का अज्ञात शव पढ़ा हुआ था. तभी राहगीरों की नजर उस पर पड़ी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर नवजात अज्ञात शिशु का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिशु कूड़े के ढेर पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. शव को देखकर लग रहा था कि किसी ने उसके जन्म लेते ही उसे मौत देने जैसा अपराध किया है. नवजात शिशु के शव की सूचना फैलते ही आसपास व क्षेत्र के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसके द्वारा इस जघन्य घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद नवजात शिशु के शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया, और मामले की जांच मे जुटी है.