झुंझुनू-विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान को हुआ नुकसान-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 25 at 7.29.43 PM

झुंझुनू।उदयपुरवाटी पंचायत समिति के मैनपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम हिरवाना में बिजली के तारों में स्पार्क होने से कड़बी जली गयी।किसान मोहर सिंह मीणा के खेत में रखी तकरीबन 60 मण कड़वी जलकर राख हो गई।मैनपुरा सरपंच नरेंद्र शर्मा और पटवारी हल्का मैनपुरा के पटवारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। स्थानीय पटवारी ने बताया कि किसान मोहर सिंह मीणा के खेत में दोपहर को बिजली के तारों में अचानक स्पार्क हो गया।स्पार्किंग से उत्पन्न आग की चिंगारी खेत में पड़ी कड़बी पर गिर गई।जिससे वहां रखें तकरीबन 500 कड़बी के पुल्ले जल गए। मैनपुरा सरपंच नरेंद्र शर्मा के अनुसार जली कड़बी तकरीबन 60 मण थी।जिसकी कीमत हजारों में आंकी गई।

किसान मोहर सिंह मीणा के अनुसार यहां कई दिनों से स्पार्किंग हो रही थी बिजली विभाग को कई बार अवगत कराया लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।इस घटना के संबंध में किसान की ओर से गुढ़ागौड़जी थाने में बिजली विभाग पर लापरवाही का मामला दर्ज कराया गया है।

Share This Article
Leave a Comment