कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कानून का पालन कराने दिलाया गया संकल्प-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 13 at 9.53.57 PM

 

जिले में तम्बाकू नियंत्रण कानून को सम्मत बनाने की गई पहल के सामने आए सकारात्मक परिणाम

जिला कटनी – जिले में तम्बाकू नियंत्रण कानून को सम्मत बनाने के लिए की गई पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कानून की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में तम्बाकू नियंत्रण कानून का पालन कराने का संकल्प भी दिलाया गया।

बैठक में संभागीय समन्वयक संजय शर्मा ने बताया की जिले में तम्बाकू नियंत्रण कानून की धारा 4, 5, 6 एवं 7 का पालन करवा कर जिले को तम्बाकू नियंत्रण कानून सम्मत बनाने की पहल जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायत, शिक्षा, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश वालेन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन एवं द यूनियन द्वारा की गई। जिला स्तरीय कार्यशाला, विकास खण्ड स्तरीय कार्यशाला, प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण, विभिन्न समुदाय आधारित गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया। उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई के लिए दल भी बनाए गए और जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि जिले में तम्बाकू नियंत्रण कानून की धारा 4, 5, 6ं,इ एवं 7 का अनुपालन देखने के लिये एक अनुपालन सर्वेक्षण किया गया। जिसमें सर्वे दल ने धारा 4 एवं धारा 6बी का अनुपालन पाया। सर्वेक्षण में जिले के 583 सार्वजनिक संस्थान और 143 तम्बाकू उत्पाद की दुकानों पर अनुपालन सर्वेक्षण किया गया। धारा 7 के लिए तम्बाकू उत्पादों पर चित्रात्मक स्वास्थ्य चेतावनी भी अंकित पाई गईं। सर्वेक्षण का मुख्य मकसद जिले में तम्बाकू नियत्रण कानून की धारा 4, 5, 6 एवं 7 के अनुपालन को देखना था जिसके आधार पर जिले को सम्मत घोषित किया जा सके। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे, सीएमएचओ डॉ.प्रदीप मुडि़या, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, संभागीय समन्वयक नेतराज सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment