पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट पर मूर्ति विसर्जन को लेकर माननीय न्यायालय में लगी याचिका नर्मदा नदी एवं अन्य पवित्र नदियों में मूर्ति विसर्जन नहीं की जाए के तहत नर्मदा को दूषित होने से बचाने के लिए ओंकारेश्वर में खंडवा इन्दौर बड़वाह सनावद पुनासा व अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में मूर्ति विसर्जन के लिए लाई जाती है
उसी के तहत ओकारेश्वर में मूर्ति विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है सुबह से नर्मदा तट पर लोग जय कारा करते हुए पहुंच रहे हैं तत्कालीन अधिकारियों द्वारा ओकारेश्वर के ब्रम्हपुरी क्षेत्र में ₹10 लारब रुपए की लागत से नर्मदा के तट पर विसर्जन कुंड बनाया गया था जिसमें गणेश जी का विसर्जन नगर परिषद .पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा पुनासा एसडीएम श्रीमती ममता खेडे.मुख्य कार्यपालन अधिकारी भावना पटेरिया के निर्देश पर मूर्ति विसर्जन कार्य में जुटा हुआ है तथा घाटों पर जाने के लिए लोगों को रोका जा रहा है मूर्ति विसर्जन व्यवस्था को लेकर लोगों द्वारा सहयोग भी दिया जा रहा है तथा ओकारेश्वर के बाढ़ के दृश्य को देख लो सेल्फी ले रहे हैं
ओम्कारेश्वर-मध्य प्रदेश न्यायालय के आदेश पर मूर्ति विसर्जन कुंड में करवाया जा रहा-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे

Leave a Comment Leave a Comment