दिल्ली तेली-साहू सभा ने भाजपा सरकार से रातनीतिक स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग रखी-आँचलिक ख़बरें-एसजेड मलिक

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 10 09 at 8.59.44 PM

 

नई दिल्ली – दिल्ली प्रदेश तेली – साहू सभा की ओर से करोना के 10 करोड़ देशवासियों पर सफल टीकाकरण के उपलक्ष्य में आभार समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर देश के विभिन्न प्रदेशों से तेली साहू समाज के प्रतिनिधियों ने हिसा लिया , तथा सभी ने अपने समाज के प्रति बिखरे होने की विडंबना स्वीकार करते हुए एक जुट होने का आह्वान किया ।WhatsApp Image 2021 10 09 at 8.59.43 PM
उस अवसर पर सभा की अध्यक्षता कर रहे श्री गौरीशंकर साहू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष तेली साहू सभा, ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा हमारा समाज भाजपा को एक बद्ध हो कर 2014 से नियमित साथ देते आ रहे परन्तु अभी तक हमारे समाज को भाजपा किसी स्तर पर भागीदारी नहीं मिली जो यह हमारे समाज के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है भेजपा को हमारे समाज के लिये कम से कम 10 प्रतिशत की भागीदारी सरकार में सुनिश्चित करनी चाहिए ।
वहाँ बिहार के सीतामढ़ी से सांसद सुनील कुमार साहू ने सभा को सम्बोधित करते कहा कि तेली व साहू के पास पैसे काफी है परन्तु वह न तो समाज में खर्च करना चाहते है और देश में? तेली व साहू समाज एकजुटता दिखानी होगी .

Share This Article
Leave a Comment