सांसद श्री गणेश सिंह जी ने आज रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करमऊ में ‘सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री विक्रम सिंह जी सहित अन्य गणमान्य जनों की गरिमामय उपस्थिति रही।
आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मान. मुख्यमंत्री शिवराज जी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। इस अंचल में लंबे समय से स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत महसूस की जा रही थी। अंततः वह पूर्ण हुई। मेडिकल कॉलेज भी शीघ्र ही बनकर तैयार होगा। हमारे जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की सुविधाएं बढ़े इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।