झाबुआ मध्य प्रदेश में लाडली बालिकाओं द्वारा ‘‘एक पौधा लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के नाम‘‘ लगाया गया

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 02 at 52741 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर

लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया

विभिन्न क्षैत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जिले की 20 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व 05 बालिकाओं को योजना अन्तर्गत आश्वासन पत्र प्रदान किये

शासन की समस्त योजनाओं का लाभ शत्-प्रतिशत हितग्राहियों को मिले, यही हमारी मंशा है- कलेक्टर

झाबुआ 2 मई, मुख्यमंत्री के निर्देशन व कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन 02 मई, 2023 को किया गया। लाडली लक्ष्मी कार्यक्रम अन्तर्गत ‘‘एक पौधा लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के नाम‘‘ के तहत कलेक्टोरेट स्थित लाडली लक्ष्मी वाटिका में कलेक्टर सुश्री हुड्डा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सिंगार द्वारा 05 लाडली लक्ष्मी बालिकाओं व उनकी माताओं के साथ पौधारोपण किया गया।

WhatsApp Image 2023 05 02 at 51256 PM
 लाडली बालिकाओं द्वारा ‘‘एक पौधा लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के नाम‘‘ लगाया गया

इसके पश्चात् आजीविका भवन झाबुआ में लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण, दीप प्रज्वलित एवं बालिकाओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास भोपाल से कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को देखा गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित बालिकाओं को शुभकामनाए देते हुए कहा कि झाबुआ जिले की बालिकाएॅ शिक्षा, खेल तथा विभिन्न क्षैत्रों में अपनी प्रतिभा का लौहा मनवा रही है। जिसका प्रदर्शन कई कार्यक्रम में देखा गया है। उन्होने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस संबंध में किसी भी बालिकाओं को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो मुझसे सीधे सम्पर्क करें। जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर के सहयोग प्रदान करेगा। शासन की समस्त योजनाओं का लाभ शत्-प्रतिशत हितग्राहियों को मिले, यही हमारी मंशा है।

WhatsApp Image 2023 05 02 at 51240 PM
 लाडली बालिकाओं द्वारा ‘‘एक पौधा लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के नाम‘‘ लगाया गया

कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत झाबुआ का लोक नृत्य, स्वागत नृत्य, लाडली गान व मुख्यमंत्री जो बालिकाओं के लाडले मामाजी है, को धन्यवाद संदेश ज्ञापित किया गया। साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय से लाडली बालिकाओं द्वारा आत्म रक्षण कला का प्रदर्शन, बॉक्सींग प्रदर्शन व कराते का प्रदर्शन किया गया।

WhatsApp Image 2023 05 02 at 51257 PM 1
 लाडली बालिकाओं द्वारा ‘‘एक पौधा लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के नाम‘‘ लगाया गया

कार्यक्रम में जिले में विभिन्न क्षैत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 20 बालिकाओं को प्रश्स्ति पत्र व 05 बालिकाओं को योजना अन्तर्गत आश्वासन पत्र प्रदाय किये गये। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से समन्वय से आयोजित बालिका स्वास्थ्य शिविर में बालिकाओं का स्वास्थ्य परिक्षण करवाया गया।

WhatsApp Image 2023 05 02 at 51257 PM
 लाडली बालिकाओं द्वारा ‘‘एक पौधा लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के नाम‘‘ लगाया गया

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार एवं सांसद प्रतिनिधि श्रीमती चंचल डामोर द्वारा बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी उत्सव की शुभकामनाएॅ देते हुए सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार, सांसद प्रतिनिधि श्रीमती चंचल डामोर, जिला कार्यक्रम अधिकारी मबावि झाबुआ राधूसिंह बघेल, सहायक संचालक अजयसिंह चौहान व श्रीमती वर्षा चौहान सहित महिला एवं बाल विकास विभाग का स्थानीय अमले सहित भारी संख्या में लाडली बालिकाए शामिल थी। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत उद्बोधन सहायक संचालक श्रीमती वर्षा चौहान द्वारा दिया गया। आभार जिमी निर्मल द्वारा माना गया।

Share This Article
Leave a Comment