मुंबई-समाज विकास मंच द्वारा दहीहंडी का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-अलका सिगितिया

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 121

मुंबई: गोरेगांव पूर्व गोकुल धाम में समाज विकास मंच द्वारा कृष्णजन्माष्टमी के पावन अवसर पर हर्षोल्लास के साथ दहीहं डी का आयोजन किया गया।
इस भव्य आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में राष्ट्रवादी विधायिका विद्या चौहान ,स्थानीय नगरसेवक सुहास वाडकर सुप्रसिद्ध लेखिका पत्रकार अलका अग्रवाल सिग्तिया,राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी जय परमार, शौर्या जैन व रेखा परमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कई गोविंदा पथक ने छ से सात थर लगाकर दहीहंडी को सलामी दी। बाल संघर्ष गोविंदा पथक के जांबाज गोविंदाओं ने दहीहंडी तोड़ कर नगद इनाम राशी एक लाख रुपये प्राप्त किए।
समाज विकास मंच के अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश यादव ने उपस्थित सभी अतिथियों का सत्कार शॉल, श्रीफल,पुष्पगुच्छ देकर किया।उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी जैसे कार्यक्रम भारतीय संस्कारो के पर्व एवम समारोह दोनो है., इनका संवर्धन करते रहना हर भारतीय का परम कर्तव्य है।समाज विकास मंच के इस गोविंदा समारोह में पधारने वाले अतिथियों का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हु ,साथ ही दहीहंडी उत्सव के उत्तम आयोजन हेतु मच के सभी पदाधिकारियों एवमं कार्यकर्ताओ की परिश्रम की सराहना भी करते है ,कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक दिवेश यादव , राजकिरण सालवे, श्रीकिशन अग्रवाल,मंगल पाल,रमेश सिंह, दूधनाथ वर्मा,शारदा प्रसाद तिवारी,सभाजीत यादव व सभी कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की

Share This Article
Leave a Comment