सुहाग की सौगात मुजफ्फरपुर (बिहार) की लाह की चूड़ियां …,
पूरे विश्व मे हैं विख्यात मुजफ्फरपुर की लाख की चूड़ियां …
हर मांगलिक कार्य जैसे शादी व्याह और छठ पूजा पर विशेष रूप से शुद्धता का प्रतीक स्वरूप उपयोग में लाया जाता हैं लाह की लहठी
बुजुर्गों के कथनाअनुसार ——
जब विवाह के समय शिव जी के पास पार्वती जी को उपहार देने के लिए कुछ भी नही था तो शिव जी अपने मैल से लाह का निर्माण कर किट बनाकर पार्वती जी को उपहार भेंट की
मुजफ्फरपुर की इस्लामपुर की लाह की चूड़ी बॉलीबुड नायिका दीपिका पादुकोण समेत कई अभिनेत्रियां अपनी शादी में यहां की लहठी पहन चुकी हैं।
आज भी अभिनेत्रिया ऑडर देकर लहठी मंगवाती हैं ।
कहा जाता है कि नीतीश कुमार लहठी भण्डार की गुणवत्ता को परखने के लिए मुजफ्फरपुर आ चूके हैं।
उन्होंने यहाँ के विलुप्त हो रही कार्यबार को आगे बढ़ाने में सहयोगयोजना बनाने का आस्वासन भी दिया पर
अभीतक कोई सुनवाई नही हुई हैं ।
पूरे विश्व मे हैं विख्यात मुजफ्फरपुर की लाख की चूड़ियां

Leave a comment