कब्जा हटाने की मांग पर Land Mafia ने जान से मारने की धमकी
प्रयागराज । तहसील क्षेत्र मेजा थाना कोरांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सुहास में स्थित आराजी भू खण्ड संख्या 495 में पूर्व से दलित परिवार प्रभुनाथ व अन्य परिवार उक्त भूखण्ड पर आवास निर्मित कर गुजर बसर करता चला आ रहा है कोरांव मेन सड़क पर स्थित होने के कारण Land Mafia की नजर दलित परिवार की भूमि पर लगी हुई थी
कुछ दिनों से स्थानीय प्रशासन के मिली भगत से Land Mafia के कुत्सित प्रयास सफल होता देख दलित परिवार अपने जानमाल के सुरक्षा के लिए सक्षम विभागीय अधिकारियों के कार्यालयों में कई बार न्याय की गुहार लगा चुका है जबकि सक्षम न्यायलय का स्पष्ट आदेश है कि उक्त भूमि में प्रतिवादी किसी भी दशा में पीड़ित के कब्जा दखल में हस्तक्षेप न करे जिसके बावजूद न्याय न मिलता देख दलित परिवार सामूहिक रूप से आत्मदाह के लिए मजबूर हो चुका है
Land Mafia दंड और पीड़ित परिवार न्याय न मिलने पर परिवार करेगा आत्मदाह
उक्त प्रकरण में रविन्द्र जैसल जाटव प्रधान ने कहा कि मेरे द्वारा जब सही बात कही गयी तो दबंग Land Mafia जाती सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दिया।पीड़ित परिजनों के बातो पर यकीन माना जाए तो पूरे प्रकरण में विचारणीय प्रश्न यह है कि इस मामले को लेकर इलाकाई पुलिस एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को ही शांति भंग में जेल भेजने का कार्य किया।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:CM केजरीवाल का बड़ा फैसला CAG करेगा दिल्ली जल बोर्ड का 15 साल का Audit