Lashkar-e-Taiba: भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा लश्कर, बांग्लादेश सरकार भी सतर्क

Anchal Sharma
6 Min Read
Lashkar-e-Taiba: भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा लश्कर, बांग्लादेश सरकार भी सतर्क

पाकिस्तानी आतंकी संगठन Lashkar-E-taiba ने एक ऐसा दावा किया है। जिससे भारत की खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। संगठन ने बांग्लादेश को लेकर भी बड़ी बात कही है।

Lashkar-e-Taiba: भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा लश्कर, बांग्लादेश सरकार भी सतर्क

Lashkar E taiba Shaikh Hasina Government: ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को मुंह की खाने के बाद बेलगाम आतंकी संगठन लश्कर- ए – तैयबा ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। लश्कर ए तैयबा कमांडर सैफुल्ला कसूरी ने गुरुवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरावाला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर जहर उगला। यहां उसने दावा किया कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार को उखाड़ फेंकने के पीछे लश्कर- ए – तैयबा का हाथ था। आतंकी सैफुल्ला कसूरी ने जहर उगलते हुए आगे कहा कि बांग्लादेश में हमनें दिल्ली की वफादारी करने वाली शेख हसीना की सरकार को उखाड़ फेंका। जहां मोदी को हार देखनी पड़ी। इंशाल्लाह इसी तरह हम भारत और मोदी को दूसरे मोर्चे पर भी हराएंगे।

शेख हसीना के तख्तापलट के पीछे लश्कर का हाथ

दरअसल गुरुवार को पाकिस्तान में परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ पर यौन- ए – तकबीर मनाने के लिए पंजाब प्रांत के गुंजरावाला में पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग ने एक रैली का आयोजन किया। इस आयोजन में पहलगाम आतंकी हमलें का मास्टरमाइंड लश्कर- ए – तैयबा का कमांडर सैफुल्ला कसूरी भी था। जिसने मंच से भारत के खिलाफ खूब जहर उगला। सैफुल्ला ने कहा भारत ने मुझ पर पहलगाम पर हुए हमलें का मास्टरमाइंड होने का दोष मढ़ा। मेरा नाम अब दुनिया में फेमस हो गया। उसने आगे कहा कि पिछले साल बांग्लादेश से भारत समर्थित शेख हसीना सरकार को उखाड़ फेंकने के पीछे लश्कर- ए – तैयबा का हाथ था। हमनें मोदी को बांग्लादेश में हरा दिया। और आगे भी हराएंगे। अगर भारत पाकिस्तान और हमारे संगठन की ओर आंख उठाकर देखेगा तो हम उसे सबक सिखाएंगे। लश्कर – ए – तैयबा के आतंकी जब जहर उगल रहे थे तो पाकिस्तान सरकार के नेता वहीं बैठे सुन रहे थे। सेना भी तालियां पीट रही थी। इस जनसभा में लश्कर- ए – तैयबा के चीफ और मुंबई आतंकी हमलें का मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटा तल्हा सईद समेत कई बड़े आतंकी बैठे थे। आतंकी के इस कबूलनामे ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है।

आतंक और पाकिस्तान भाई – भाई

पाकिस्तान और आतंकवाद का रिश्ता चोली – दामन जैसा है। दोनों का रिश्ता अब पर्दे के पीछे भी नहीं रहा। लश्कर – ए- तैयबा के आतंकी खुलेआम रैलियों में शिरकत करते हैं। सेना और सरकार के साथ मंच साझा करते हैं। इसी मंच पर पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष मालिक मोहम्मद अहमद सैफुल्ला कसूरी के साथ नज़र आए। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र से घोषित लश्कर- ए- तैयबा आतंकी मुजम्मिल हाजमी की एक वीडियो सलाउद्दीन शोएब चौधरी ने शेयर की। इस विडियो में आतंकी भारत के खिलाफ रची गई साजिश का कबूलनामा कर रहा है। बल्कि भविष्य चुनौतियां देने की बात भी कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए आतंकी भारत के साथ सेना और पीएम नरेंद्र मोदी को धमकी भी दे रहा है। मुजम्मिल हाजमी वीडियो में जहर उगलते हुए कह रहा कि हम किसी से नहीं डरते, ना हम गोली से डरते हैं। ना ही मिसाइल से , हमें खौफजदा करने की जुर्रत भारत पहले भी कर चुका है। लेकिन हम कभी नहीं डरे और ना डरेंगे। इंशाल्लाह पाकिस्तान वो मुल्क है। जो दुश्मन को जवाब देना जानता है। मोदी को गलतफहमी में नही रहना चाहिए कि अगर पाकिस्तान जवाब नही देता तो हम जरुर देंगे। वहीं। जर्नलिस्ट सलाउद्दीन शोएब चौधरी का कहना है कि बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के पीछे लश्कर- ए – तैयबा का हाथ था। जिसमें अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने फंडिंग की थी। मौजूदा समय में नज़र आ रहा है। कि बांग्लादेश में अमेरिका और पाकिस्तान का दबदबा है।

ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकी अड्डे ध्वस्त किए

लश्कर- ए- तैयबा और पहलगाम हमलें का मास्टरमाइंड सैफुल्ला कसूरी ने कहा कि वो बहावलपुर के इलाहाबाद में मुदस्सिर अहमद के शहीद नाम पर सेंटर , सड़क और अस्पताल बनाएगा। हम नए सिरे से अपने अड्डे बनाएंगे। मुदस्सिर अहमद लश्कर- ए- तैयबा का खूंखार आतंकी था। जिसे ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भारतीय सेना ने मार गिराया। इसमें कोई संदेह नहीं कि शाहबाज शरीफ, सेना और आईएसआई लश्कर – ए – तैयबा को समर्थन देते है। बड़ी मात्रा में फंडिंग भी की जाती है। जिसके बाद ये आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई करके 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था। जिसमें जैश- ए – मोहम्मद और लश्कर- ए- तैयबा के आतंकी गढ़ थे

Follow Us On

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

Instagram: @aanchalik.khabre

Twitter “X” : aanchalikkhabr

LinkedIn: aanchalikkhabre

यह भी पढ़े : Rajnath Singh POK Speech: राजनाथ सिंह ने पीओके पर ऐसा क्या बोला कि पाकिस्तानी सेना तैयारी करने लगी

Share This Article
Leave a Comment