झुंझुनू।अशोक नगर निवासी राजकुमार सैनी व मंजू ने अपनी बेटी सुश्री सरोज सैनी को बेटी सम्मान में घोड़ी पर बैठाकर बनोरी निकाली।बनोरी में दादा मांगुराम मीटावा सहित परिजनों व रिश्तेदारों ने आशीर्वाद दिया। गांव के लोगों ने भी बेटी की बनोरी में खूब खुशियां मनाई।राजकुमार सैनी ने बताया कि बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं होता हमारी बेटियां बेटों से कम नहीं है।हर समाज को बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुए बेटियों को भी बेटों के समान ही सम्मान दे इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह सार्थक पहल की है।
झुंझुनू-लाडो को घोड़ी पर बैठा कर निकाली बनोरी-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
