कुल शरीफ की रस्म के साथ ही जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज संपन्न-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
By News Desk
2 Min Read

रंग के बाद लंगर तकसीम किया,गया। देश मे अमन चैन के लिए दुआ की गई।

नवाबगंज(बरेली) नगर मे जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज सरताज पैलेस शादी हाल में मनाया गया. जिसमें दूर दराज से आय सूफी संत हजरात ने भाग लिया. खानकाह हसनी अजीज़ी मकसूदी धुंदरी के साहिबे सज्जादा और मुतावल्ली हजरत ख्वाजा, सूफी शाकिर मियां हुजूर की, जेरे सरपरस्ती में जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज, बड़ी शानो शौकत से मनाया गया. बाद नमाज ए इशा कुरान की तिलावत के साथ हल्का ए जिक्र का आगाज किया गया. और दूर दराज से तशरीफ लाए कव्वाल हजरात ने, अपने कलामों से महफिल ए शमा की महफिल सजाई. रामपुर से तशरीफ लाए दानिश मोहनीश कव्वाल ने अपना कलाम सय्यदी या मोहम्मद पढ़ा, जो की काफी पसंद किया गया. जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज मनाने की तैयारियां काफी दिनों से जोर शोर से चल रही थी. आज सुबह 11 बजे से कुल शरीफ का आगाज किया गया. जिसमे मौलाना अजीमुद्दीन,हाफिज मोहम्मद शादाब,जाने आलम मकसूदी ने अपनी नाते पाक से महफिल में वाह वाही लूटी,इस मौके पर सूफी सरफराज मकसूदी,सूफी रफीक मकसूदी,सूफी जमील अहमद,सूफी रियाज अहमद मकसूदी ने शिजरा पढ़ा और देश में अमन चैन के लिए खुसूसी दुआ की गई कुल की रस्म अदा होने पर शमसुल मकसूदी कव्वाल और रईस अहमद कव्वाल ने रंग पढ़ा रंग में सभी सूफी हजरात अपने पीरो मुरशिद की शान में झूमते नजर आए महफिल ए रंग के बाद लंगर तकसीम किया गया साहिबे सज्जादा सूफी शाकिर मियां हुजूर के आह्वान पर मीडिया की ओर से रियाज गुड्डू अंसारी,रियाज अहमद अंसारी,परवेज अंसारी,विवेक मिश्रा अन्नू , रामवीर,अखलाक अंसारी ने पूरे प्रोग्राम की कवरेज की इस मौके पर इंडियन आइस क्रीम की तरफ से निशुल्क आइस क्रीम वितरण की गई।जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज मे तमाम सिलसिले के लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment