रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं:-जिलाधिकारी-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 14 at 3.43.59 PM

 

चित्रकूट। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वाधान में आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने आज जिला अस्पताल पहुंच कर विश्व रक्तदान दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसमें कोई कमजोरी नहीं आती है मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग अपनी स्वेच्छा से अधिक से अधिक रक्त दान करें ताकि जरूरतमंद लोगों को समय से रक्त मिल सके और इस रक्त से हम किसी व्यक्ति की जान बचा सके। रक्तदाता रक्तदान कर किसी गंभीर रोगी की खुशियां वापस ला सकते हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर शर्मा को निर्देश दिए कि इस रक्त को ब्लड बैंक में एकत्र करें इस रक्त का कोई दुरुपयोग नहीं होना चाहिए जो जरूरतमंद लोग हैं उन्हीं लोगों को ही यह रक्त प्रदान किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कई रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किये। इस शिविर में कई महादानियों ने रक्तदान कर एक दूसरे का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान अपर , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर शर्मा, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार रक्त कोष प्रभारी, अजय सिंह वरिष्ठ प्रयोगशाला प्राविधिक, शंकर दिन काउंसलर जिला परामर्शदाता रक्तकोश, बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, सहित अन्य रक्तदान करने वाले लोग मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a comment