हमीरपुर में कानून व्यवस्था बदहाल 20 रुपये के लिए मारी गोली

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 59

उत्तर प्रदेश के मुखिया अपराध रोकने की चाहे जितनी ही कोशिशें कर ले। लेकिन अपराधी कानून की धज्जियां उड़ाने में जरा भी नही चूकते।
ताजा मामला हमीरपुर जिले के थाना सिसोलर के भुलसी खदान का है जहाँ पट्टाधारक के गुर्गों ने रायफल से ड्राइवर को भून दिया। बुंदेलखंड में मौरंग खदानों में आये दिन होते रहते है हादसे ।
पूरा मामला हमीरपुर जिले के भुसली खदान का है, जहाँ एक ड्राइवर अपना ट्रक लेकर मौरंग लेने गया था। मौरंग लेने के बाद ड्राइवर के पास लेवर को देने के लिए 20 रुपये कम पड़ गए। लेकिन वहाँ मौजूद पट्टाधारक के गनर को ये बात गवारा न हुई ।
20 रुपये न देने पर गनर ने रायफल से ट्रक ड्राइवर अरुण को गोलियों से छलनी कर दिया। जिससे ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी। ड्राइवर की मौत के बाद लोगो ने खदान में जमकर हंगामा काटा।
बुन्देलखंड में सैकड़ो की तादाद में मौरंग खदाने चल रही है। खदानों में पट्टाधारकों की दबंगई चरमसीमा पर है। आये दिन खदानों में हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता है। ये कोई पहला मामला नही है। अब देखना ये होगा कि पुलिस प्रशासन पट्टाधारक पर कार्यवाही करता है या अन्य मामलों की तरह लीपापोती कर के खत्म कर देंगे।

Share This Article
Leave a Comment