नेपाल में हो रहे आलमी इज्तेमा को लेकर आज निर्मली प्रखण्ड क्षेत्र के मझारी चौक पर एक बैठक बुलाई गई। जिसमे कई वलिमायो व सम्मानित लोगो ने हिस्सा लिया, इस बैठक में इज्तेमा के मद्देनजर 14 तारीख से लोगो को खिदमत हेतु मझारी चौक पर लोगो के इस्तक़बाल के लिए 72 लोगो की तैनाती में एक खेमा बनाया जाएगा। इसमे निगरानी व इस्तक़बाली लोगो की सूची बनाई गई। साथ ही लोगो की बुनियादी व जरूरी चीजो को ध्यान में रखते हुए रात में ठहरने की भी व्यवस्था की जाएगी।मौके पर मौलाना अकबर अली रहमानी, मौलाना अकबर अली मोजहिदी, अब्दुल गफ्फार रहमानी, सोफी फिदा हुसैन, कारी जाकिर हुसैन, मौलाना यूनुस कासमी, मो.मेहदी हसन, .मुस्तकीम, मो.सज्जाद, मो.उसमान, सरफराज आलम, मो.मुनिफ, हाजी मो.आरिफ मौजूद थे।