अध्यापक द्वारा विद्यार्थी पर मारपीट के आरोप को लेकर ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन से लगाई इंसाफ की गुहार

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 06 21 at 6.40.42 PM

एस. ज़ेड. मलिक-लुधियाना – लुधियाना के खन्ना स्थित लाला सरकारू मल सर्व हितकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं अध्यापिका द्वारा विद्यार्थी के साथ मारपीट करने और विद्यार्थी के प्राइवेट पार्ट् पर चोट लगने को लेकर चैतन्य शर्मा के माता पिता द्वारा स्कूल प्रसाशन को शिकायत करने के बावजूद प्रसाशन द्वारा सुनवाई ना होने पर अभिभावकों ने लुधियाना स्थित ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन काउंसिल के राष्ट्रीय चेयरमैन कुंवर सिंह नरूला को न्याय के लिए लिखित गुहार लगाई है ।
प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते चैतन्य शर्मा की माता ऋषिका शर्मा पत्नी योगेश कुमार ने बताया कि उनका लड़का चैतन्य शर्मा जो कि लाला सरकारू मल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खन्ना में पढ़ता था उसकी अध्यापिका ने स्कूल पीरियड में उसकी किताब उठाकर उसके गले पर मारी उसके बाद उसके मुंह पर दो थप्पड़ भी लगाए जो चैतन्य शर्मा की आंख पर लगाये जिस से उसकी आंखों में खून जम गया , इसके बाद भी अध्यापिका का गुस्सा कम नही हुआ उन्होंने चैतन्य शर्मा को अपने पास बुलाया और उसके प्राइवेट पार्ट पर मारा जिसके कारण चैतन्य शर्मा को आंतरिक चोट लग गई। उन्होंने बताया कि स्कूल पीरियड खत्म होने के बाद जब चैतन्य घर पर आया तब उसने अपने साथ हुए घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी तभी तुरंत उसके माता-पिता उसे सिविल अस्पताल ले गए जहां उसका एम.एल.आर दर्ज करवाया।
ऋषिकेश शर्मा ने बताया कि बच्चे से हुई मारपीट को लेकर उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की लेकिन प्रिंसिपल ने कोई संज्ञान नहीं लिया, तब उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ पुलिस प्रशासन से शिकायत की लेकिन पुलिस की तरफ से भी कोई कार्यवाही नही हुई, उन्होंने बताया कि 2 साल हो गए हैं लेकिन उनके बच्चे को कोई इंसाफ नहीं मिल पा रहा है ।उनका कहना है कि स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से अब उनको धमकाया जा रहा है।
इस मौके पर ह्यूमन राइट प्रोटक्शन काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर ओंकार सिंह नरूला ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि वह इस मामले की जांच को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील करेंगे। चैतन्य शर्मा को इंसाफ मिल सके।

Share This Article
Leave a Comment