जनता को गुमराह करना बन्द करें नेता: प्रभात द्विवेदी

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 22 at 40328 PM
प्रभात द्विवेदी

मनीष गर्ग

मध्य प्रदेश, मैहर: हाल ही में विधायक एवं सांसद के बीच चल रही खींच तान के बीच ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने बड़ा बयान दिया है।अपनी तीखी प्रतिक्रिया में उन्होंने दोनों के रिश्तों का पर्दाफाश करते हुए दोनों पर जनता गुमराह का आरोप लगाया है। चुनाव नजदीक आता देख जिले को दोनों भाजपा नेताओं ने पूर्व नियोजित रणनीति के अनुसार एक दूसरे पर छींटाकशी जुबानी जंग तेज कर दी है।

वास्तव मे दोनों नेताओं ने आज तक क्षेत्र की जनता को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं किया है।जब चुनाव नजदीक आया तो अपने अपने 20 वर्षों के कामकाज का हिसाब देने के बजाए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के माध्यम से दोनों अपनी जवाबदेही से मुंह मोड़ कर इस प्रकार की बदजुबानी का सहारा ले रहे हैं।यदि वास्तव में इन दोनों के बीच जंग हुई है तो केवल अमर्यादित शब्दों के प्रयोग तक ही सीमित क्यों कुछ ऐसा करें जिससे लगे कि हां वास्तव में जंग हुई है।किन्तु सबको दिग्भ्रमित कर ऐसा अपशब्द युक्त प्रहार जोकि न केवल राजनीतिक शिष्टाचार के विरुद्ध है बल्कि चुनाव जीतने का एक स्तरहीन और निंदनीय प्रयास है। जिसकी जितनी आलोचना की जाए कम होगी।दोनों नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप और संगठन द्वारा दोनों पर कार्यवाही न करना इस बात को प्रमाणित करता है कि यह सब पूर्व नियोजित है यह इन दोनों की योजना का हिस्सा है जिसमे ये दोनों स्तरहीन संवाद के माध्यम ध्रुवीकरण कर अपने वर्चस्व को कायम रखकर किसी अन्य को अवसर नहीं देना चाहते चुनाव में अपनी जमीन खिसकते देख एक दूसरे को अपशब्दों का प्रयोग कर अपनेअपने समुदाय को आक्रोशित कर लाभ लेना चाहते है आशंका तो यह भी है कि जिन भाजपा नेताओं को सांसद जी ने टिकट का आश्वासन दे रखा है समय आने पर वर्तमान विधायक को ही टिकट दिला कर यह कह देंगे कि मै क्या करूं मेरा तो उनसे बैर था फिर भी टिकट ले आए।

आज बीस साल से ये दोनों जनमानस का शोषण करते आए हैं न तो इन्होंने क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय कार्य किया है और न ही क्षेत्र मे रहते हैं। अब जनता को गुमराह करना बन्द करें समय की मांग है कि ये दोनों एक साथ बैठकर अपने 20 साल का हिसाब दें कितने युवकों को तीनों सीमेंट कारखानों में रोजगार दिलाया? सीमेंट कारखानों में कार्यरत कितने ठेका श्रमिकों को बैच बोर्ड नियम के आधार पर पारिश्रमिक भुगतान दिलाया ?मां नर्मदा का जल मैहर अब तक क्यों नहीं आया?, मैहर शहरी क्षेत्र में यातायात पुलिस व्यवस्था क्यों नहीं है?, बिजली विभाग द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए अघोषित बिजली कटौती एवं मनमाने बिल भेजकर जनमानस को परेशान क्यों किया जा रहा है? सिविल अस्पताल मैहर में पर्याप्त विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की पदस्थापना क्यों नहीं हो रही? घुनवारा में उप तहसील कार्यालय एवं आईटीआई का संचालन जो मुख्यमंत्री घोषणा में था पालन क्यों नहीं हो रहा ? सीमेंट उद्योगों द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लगाई जा रही क्यों? उमरिया सतना रोड में बिना रोड का मेंटेनेंस किए सोनवारी, भदनपुर, इचौल मे लंबे समय से टोल वसूली की जा रही है क्यों ? राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान जो पेड़ काटे गए आज तक वापस नहीं लगाए गए और रोड में वसूली चालू है टोल की क्यों ? और अपनी निष्क्रियता क्षेत्र में अनुपस्थित के लिए जनता से क्षमा मांगे। जनता इनकी असलियत जान चुकी है अब समस्त क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन सबक सिखाने का कार्य करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment