मध्य प्रदेश:मांधाता ओंकारेश्वर। देवउठनी एकादशी पर ओंकारेश्वर से शुरू हुई पांच दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा अपने दूसरे पड़ाव पर ग्राम Toksar पहुंची। जहां सुबह से हजारों यात्रियों को नर्मदा पर उतरने के लिए प्रशासन द्वारा बनाई व्यवस्था के अनुसार कार्य किया जा रहा है।एडिशनल एसपी और एसडीएम लगातार यात्रियों को छोड़े जाने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे है।
Toksar में नर्मदा पार उतरना प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण चुनौती
गुरुवार को तीर्थ नगरी ओकारेश्वर से शुरू हुई पंचक्रोशी यात्रा अपने दूसरे पड़ाव पर सनावद से Toksar के लिए रवाना हुई। जहां Toksar में नर्मदा पार उतरना प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण चुनौती है। जहां पर प्रशासन द्वारा सुबह 9 बजे से 30 से अधिक नाव के जरिए हजारों यात्रियों को छोड़ा जा रहा है। एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी ने बताया कि 30 से अधिक नाम में 16 सवारी को बिठाकर लाइफ जैकेट पहनाने के साथ ही यात्रियों को नर्मदा पार छोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है।

इसमें राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग मंडी वन विभाग एवं अन्य विभागों को जवाबदारी दी गई है। एडिशनल एसपी सिंह बारिया ने बताया कि पुलिस द्वारा यहां पर आने वाले हजारों यात्रियों की सुरक्षा एवं उनके आने-जाने की व्यवस्था को देखते हुए बेरिगेट लगाकर इस बार व्यवस्था बदली गई है।

साथ ही Toksar में आसानी से यात्री अपने गंतव्य में जाकर नर्मदा पर कर सके इसको लेकर व्यवस्था की गई है। 8 से अधिक थाना प्रभारी एसडीआरएफ की टीम सहित पुलिस अमला लगातार व्यवस्था में लगा हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना रहे इस बात को लेकर विशेष नजर रख रहे हैं।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:मां Dayawati Modi जी की 108वीं जयंती पर रामपुर को मिला परिवर्तनकारी विकास का तोहफा
रिपोर्टर आकाश शुक्ला
ओंकारेश्वर मांधाता से

