विधिक साक्षरता शिविर आयोजित हुआ

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 1

के के शर्मा

जनपद शिक्षा केंद्र कार्यालय पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

लोगों को कानूनी साक्षरता के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में मंगलवार को, तहसील स्तरीय विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन, विधिक प्राधिकरण के तहसील अध्यक्ष व व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह की अध्यक्षता में, जनपद शिक्षा केंद्र भितरवार पर आयोजित किया गया।।

कानूनी साक्षरता के माध्यम से दी मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी

तहसील स्तरीय विधिक साक्षरता शिविर का शुभारंभ, उपस्थित दोनों न्यायाधीशों के द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर किया गया. जिसमें व्यवहार न्यायाधीश राकेश सिंह एवं, व्यवहार न्यायाधीश रिचा शर्मा द्वारा, उपस्थित शिक्षकों और ग्रामीण जनों को कानून की जानकारी देते हुए कहा कि, शिक्षित होने के साथ-साथ कानूनी साक्षरता की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होना बहुत ही आवश्यक है. क्योंकि कानूनी साक्षरता से ही भविष्य को बदला जा सकता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कई अभिभाषक और शिक्षक उपस्थित रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment