नंद लाल दायमा ने कहा
“आओ मिलकर बनाएं संतश्री दुर्बलनाथ महाराज जी के सपनों का भारत और विश्व” विश्व जानता है कि भारत ऋषि मुनियों की पावन, पवित्र भूमि रही है।
इस धरा पर सदा ही दैविक शक्तियों की कृपा बनी रही है।जिसकी वजह से ही अनेक संघर्ष और बहुत बार गुलामी झेलने के बावजूद भी हमारी सनातन संस्कृति उस समय भी जिन्दाबाद था, आज भी जिंदाबाद हैं और भविष्य में भी जिंदाबाद रहेगा।
देशभक्ति भरा साहसिक प्रयास संत श्री दुर्बल नाथ महाराज ट्रस्ट के फाउंडर नंद लाल दायमा
बहरहाल आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र और बादली विधान सभा क्षेत्र के जाने माने युवा सामाजिक कार्यकर्ता तथा संत श्री दुर्बल नाथ महाराज ट्रस्ट के फाउंडर नंद लाल दायमा और उनकी सरफरोश भारत भक्त टीम द्वारा शानदार उनका162वा जन्म उत्सव 2023 विधिवत पूजा पाठ, वैचारिक क्रांति शोभा यात्रा तथा दिव्य प्रसाद वितरण करते हुए राष्ट्र भक्ति दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया गया।
गौरतलब है कि नंद लाल दायमा क्षेत्र के जाने माने निश्छल सामाजिक कार्यकर्ता रहें हैं। इसलिए नंद लाल दायमा के छोटे से निमंत्रण मात्र पर लगा क्षेत्रीय कॉन्ग्रेस ,भाजपा, आम आदमी पार्टी और एनजीओ से जुड़े अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओ वाला अनेक भारत भक्तों का महा मेला।
जहां पर पधारे अनेक अतिथियों के बीच गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराते हुए श्रीमती तिमसी सुरेश शर्मा निगम पार्षद,श्री रामकृष्ण बंसीवाल पूर्व पार्षद,श्री मंगतराम शर्मा पूर्व प्रत्याशी भाजपा, श्री सुधीर पर्चा पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस,श्रीमान पवन गोयल, आशा मंगला जी, राजबाला जी, ममता जी, दीपक जी दिल्ली यात्रा वाले, यतिन जी, सपनों की उड़ान,कृष्ण पाल राणा जी अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश ऑल इंडिया चैरिटेबल फाउंडेशन, अनुज जी, बबलू राजपूत जी,नवीन गुप्ता जी, राजेंद्र प्रसाद जी, डॉ रवि दुबे जी,डॉ बंटी जी, हेमंत जी,प्रिंस जी संजय जी,मुकेश जी बजरंग दल जिला संयोजक, समस्त खटीक समाज जहांगीरपुरी, भागीरथ जी बागोरिया,मनीराम सांखला,महावीर खींची,जगदीश जी,रतनलाल जी दायमा,
प्रमोद कुमार जी दायमा,
ओमप्रकाश जी दायमा,रघुनाथ जी दायमा,भागीरथ खींची, दौलतराम सांखला, राधेश्याम सांखला,दौलत राम असवाल,शंकर जी सांखला, गोवर्धन जी,प्रहलाद जी सांवरिया, सीताराम जी बागड़ी, मोहित जी परेवा,लीलू जी, दायमा घासी जी, सांवरिया लालचंद जी दायमा, मूलचंद जी बागड़ी, पूर्ण असवाल, गंगाराम बागड़ी,
पूर्ण असवाल ज्वालापुरी,
सीताराम जी बिलाल गोकुलपुरी,
हरेंद्र बिलाल गोकलपुरी आदि ने एकसुर में जोर देकर कहा कि फाउंडर नंद लाल दायमा और उनकी टीम ने आज की आपा धापी भरी जिंदगी में संतश्री दुर्बल नाथ महाराज जी के दिव्य विचारों को जन जन तक फैलाने का सार्थक प्रयास में आज उनका जीवन सिद्धांत हरेक व्यक्ति के जीवन में अपार सफलता का द्वार खोल दिया है।
उस देशभक्ति भरा साहसिक प्रयास के लिए फाउंडर नंद लाल दायमा और उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई।
हमारी शुभकामना है कि आगे भी प्रतिवर्ष ऐसे ही संतश्री दुर्बल नाथ महाराज जी के क्रांतिकारी मानवीय उत्थान वाले सरोकारों तथा सिद्धांतों का भारत बनाने के लिए इसी तरह यादगार कार्यक्रम करते रहें।
कार्यक्रम के अंत में प्रोग्राम संयोजक नन्द लाल दायमा ने आए सभी संत श्री दुर्बलनाथ जी महाराज के अनुयायी के द्वारा कीमती समय देने के लिए उनके प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि आओ मिलकर बनाएं संतश्री दुर्बलबनाथ महाराज जी के सपनों का भारत और विश्व।
नई दिल्ली/विजय विद्रोही/ आंचलिक खबरें मीडिया ग्रुप।