College चलो अभियान मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार हायर सेकेंडरी स्कूलों में यह अभियान चलाया गया
मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश में हायर सेकेंडरी स्कूलों में College चलो अभियान 11 दिसंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक यह अभियान चलाया जाना है इसके अंतर्गत महाविद्यालय प्राध्यापक विभिन्न क्षेत्र की हायर सेकेंडरी स्कूलों में 12वी में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए जागरूक करेंगे College चलो।
अभियान के अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय बड़वाह ने आज दिनांक 20/12/2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हायर सेकेंडरी स्कूल बड़वाह ने अपना व्याख्यान और उद्बोधन पीपीटी के माध्यम से दिया।
कॉलेज प्राध्यापक डॉ. प्रो. राजेश पेंढारकर प्रो.गोविंद वास्केल डॉ. डी के कैथवास ने पीपीटी प्रेजेंटेशन देकर छात्र छात्राओं को नवीन शिक्षा नीति राष्ट्रीय सेवा योजना नेशनल कैडेट कोर युवा उत्सव खेलकूद प्रतियोगिता और प्रवेश प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारियां दी छात्रों से प्रश्न और जिज्ञासा के माध्यम से आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी पूछा गया कार्यक्रम प्राचार्य संस्था प्रमुख डॉ.मंगला ठाकुर के निर्देशन में संपन्न हुआ
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Developed India संकल्प यात्रा तीसरे दिन मेहंदी खेड़ा व बड़ेल पहुंची