पालिकाध्यक्ष ने पार्षदों के साथ किया निरीक्षण
मंडावा। कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को हो रही परेशानियों को लेकर बुधवार को पालिकाध्यक्ष नरेश सोनी ने पार्षदो के साथ औचक निरीक्षण किया तो कई प्रकार की खामियां सामने आई। कस्बे के लोगो व पार्षदो की शिकायतें थी की अस्पताल में चिकित्सक व कुछ कर्मचारी समय पर ड्युटी नही करते है तथा ज्यादातर अस्पताल समय में नदारद रहते है जिससे विभिन्न जांचो सहित यहां पर आने वाले मरीजो को निराश होकर वापस घर लौटना पड़ता है। पालिकाध्यक्ष नरेश सोनी के साथ पार्षद नंदलाल यादव, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश रणजीरोत, पार्षद शशीकांत सैनी बुधवार को अस्पताल पहुंचे तो कई चिकित्सक अपने केबिन में नही मिलें तो अस्पताल की अव्यवस्थाओं की पोल सामने आई। यहां तक शुगर की जांच करवाने यहां आने वालों को भी निराश होकर जाना पड़ता है तथा पिछले कई दिनों से जांच नही हो रही है। पालिकाध्यक्ष सोनी ने अस्पताल प्रभारी डॉ. नरेंद्र कुमार वर्मा को अस्पताल में आने वाले मरीजों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया तथा 7 दिन में व्यवस्थाओं में सुधार करने की बात कही।
इनका कहना
अस्पताल में कुछ अव्यवस्थाओ को लेकर पार्षदो ने अवगत करवाया था जिसको लेकर बार-बार शिकायतें मिल रही थी कि अस्पताल में कर्मचारी ड्युटी समय पर नही आते या नदारद रहते है बुधवार को जाकर मौके पर देखा तथा अस्पताल प्रभारी को यहां चल रही अव्यस्थाओं से अवगत करवाते हुए सुधार करवाने का आग्रह किया है तथा एक सप्ताह बाद दुबारा निरीक्षण करेंगे तथा सुधार नही होता हे तो आगे की कार्रवाही के लिए सरकार व उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएंगे। नरेश सोनी, पालिकाध्यक्ष नगरपालिका मंडावा।
अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर पालिकाध्यक्ष को अवगत करवाया था जिस पर मौक पार आकर देखा तो अस्पताल में कई प्रकार की कमियां पाई गई थी। कुछ चिकित्सक, कर्मचारी भी ज्यादातर ड्युटी से नदारद मिलते है जो सुविधाएं मरीजों को मिलनी चाहिए वो पुरी नही मिलती है, कस्बे की जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए हम चाहते है कि सरकारी अस्पताल में आने वाला मरीज परेशान ना हो। राजेश रणजीरोत, वार्ड 10 मंडावा पार्षद पति।
फोटो केप्सन-03