जोगिंदर सिंह
निसिंग/30जुलाई (जोगिंद्र सिंह)।युवा पीढ़ी को आगे आकर अपने युवा जीवन में रक्तदान करते रहना चाहिए, क्योंकि रक्तदान करके आप किसी भी अनजान व्यक्ति के जीवन में एक नई रोशनी का प्रवाह कर सकते है।रक्तदान जीवन में महादान है।विधानसभा नीलोखेड़ी के गांव समानाबाहु के जी.टी. रोड़ पर स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब के मैन हाल में जन सहयोग संस्था के बैनर के नीचे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुपुत्र एंव विधानसभा नीलोखेड़ी के वरिष्ठ नेता राजीव मामूराम गोन्दर ने शिरकत की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान करके आप किसी के जीवन में उजाला ला सकते है।
अपने सम्बोधन में वहाँ मौजूद युवाओं को और क्षेत्र वासियों से अपिल की आज हमें आगे बढ़कर रक्तदान जैसी और भी सामाजिक सेवाओं में हिस्सा लेने जी ज़रूर है। जब भी युवा पीढ़ी किसी भी कार्य अर्थात् सेवा में बढचढ कर हिस्सा लिया है। उससे समाज को एक नयी दिशा और दशा मिली है। उन्होंने कहा कि आज गांव समानाबाहु में वरिष्ठ समाजसेवी मिथुन समानाबाहु और मास्टर जितेंद्र और गांव वासियों के सहयोग से जो यह रक्तदान शिविर लगाया गया है बहुत ही सराहनीय कार्य है।
पूर्व विधायक सुपुत्र राजीव मामूराम गोन्दर का रक्तदान शिविर में पहुँचने पर संस्था के पदाधिकारियों व गाँववासियों के द्वारा फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया गया । इस मौके पर पहुँच वरिष्ठ नेता राजीव मामूराम गोन्दर ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया।इस रक्तदान शिविर में कुल 50युनिट एकत्रित किए गया। सिविल अस्पताल करनाल के ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ संजय वर्मा और उनकी समस्त टीम ने ब्लड युनिट को एकत्रित किया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी मिथुन समानाबाहु, मास्टर जितेन्द्र, अंकित पधाना, मुनीश, सुनील सरपंच, पूर्व ब्लॉक समिति मैम्बर कृष्ण पहलवान,विनोद बुटाना और सोनू हसंपाल आदि उपस्थित रहे ।