कांशीराम कालोनी निवासियों का बिल लाखों रुपए में आने से परेशान कॉलोनी वासी पहुंचे जिलाधिकारी के द्वार लोगों में भारी आक्रोश
मामला जनपद हमीरपुर की काशीराम कॉलोनी राठ का है, जहां पर काशीराम कालोनी के लोगों का बिल लाखों रुपए में आने से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में लोग जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से शिकायत करने पहुंच गए, कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि अचानक लाखों में बिल आने से लोगों में चिंता व्याप्त हो गई है,
:लोगों ने बताया कि जब एस.डी.ओ. राठ द्वारा लाइट में कार्रवाई हो रही थी, तब एसडीओ ने पिछले बिल को ₹200 प्रति माह के रूप में लेने का आश्वासन दिया था, और पिछला बिल किस्तों में जमा करने के लिए कहा था, सारे लोग बिल देने के लिए तैयार हो गए थे,लेकिन बिल की राशि लाखों में आने पर लोग मैं रोष पैदा हो गया, काशीराम कॉलोनी में कई लोगों से जिनका कनेक्शन ही नहीं हुआ और जिनके पास खाने के लिए भी राशन नहीं होता उनका बिल लाखों में आने पर लोगों की रातों में नींद उड़ी हुई है,