सिंगरौली मध्य प्रदेश में लिंक कोर्ट का किया गया शुभारंभ

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 1
#image_title

 शिवप्रसाद साहू

सिंगरौली जिला के सरई तहसील अंतर्गत महुआ गांव में लिंक कोर्ट स्थापना का आज शुभारंभ किया गया, जो कि आने वाले समय में उप तहसील का दर्जा प्राप्त होगा।
गौरतलब है कि यह लिंक कोर्ट इससे पहले भी महुआगांव में संचालित था, लेकिन किसी कारण वस बंद हो गया था, जो अब पुनः से संचालित हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौहनी विधानसभा के विधायक माननीय कुंवर सिंह टेकाम,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सत्यवती सिंह, जिला प्रशासन प्रतिनिधि देवसर एसडीएम श्री विकास सिंह, नायब तहसीलदार डी के, सिंह, एसीएसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष दिलशान सिंह, जिला मंत्री द्रोपती सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष जयसवाल, रामकैलाश साहू, व मंच संचालन कर रहे रामाधार विश्वकर्मा कार्यक्रम की अगली कड़ी में सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण से किया गया।

तत्पश्चात सभा को संबोधित करते हुए, श्री टेकाम जी ने कहा कि यहां की जनता की मांग थी, मैंने इस विषय को लेकर प्रशासन स्तर में बात की. जिला कलेक्टर व एसडीएम से मेरी बात हुई की, महुआगांव में एक लिंक कोर्ट का संचालन करना है, ताकि किसानों की समस्या दूर हो सके,माननीय विधायक जी के अथक प्रयासों के बाद उपतहसील का सौगात मिली है, जिसका आज उद्घाटन समारोह किया जा रहा है, अब यहां सप्ताह में सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार तीन दिवस कोर्ट महुआ गांव में संचालित होगा. और उन्होंने आगे बताया की, यहां के किसानों को अब सरई जाने आने की समस्या नहीं होगी. सप्ताह में 3 दिन यहां कोर्ट लगेगा, फैसला भी होगा. आप लोग किसी के बहकावे मे मत रहना की कोर्ट बन्द हो जायेगी. यह लिंक कोर्ट अब चलेगी, और आगे आने वाले समय में उपतहसील होगा। माननीय विधायक ने नायब तहसील दार को निर्देश दिए की, आज आप यहाँ बैठ कर देखें, इसके बाद वो सीधी के लिए रवाना हुए।उद्घाटन समारोह में शामिल निवास मंडल क्षेत्र अंतर्गत समस्त अधिकारी कर्मचारी, सरपंच, सचिव, पटवारी, मंडल मीडिया प्रभारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे।

Share This Article
Leave a Comment