बरेली के तहसील फरीदपुर की रेलवे स्टेशन बिलपुर में उत्तर रेलवे शाहजहाँपुर शाखा कर्मियों द्वारा विभिन्न माँगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें संयुक्तरूप से कर्मियों द्वारा URMU जिंदाबाद के नारों के साथ बिलपुर स्टेशन अधीक्षक के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद व एसएस चोर है की नारेबाजी करते हुए विभिन्न माँगों पर चर्चा की गई।कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल कुमार कौशल के नेतृत्व में दर्जनों कर्मियों द्वारा बिलपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद स्टेशन अधीक्षक शम्भूनाथ निराला को विभिन्न माँगों सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम अनिल कुमार कौशल,अध्यक्ष समेत अंकित शर्मा सचिव,के नेतृत्व में आयोजित किया जहाँ अनिल कुमार ने बताया कि 18 सितम्बर को मुरादाबाद सम्पूर्ण मण्डल में उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन धरना प्रदर्शन करेगा जिसके चलते बिलपुर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें लगभग 50,से अधिक कर्मियों ने भाग लिया।दोपहर कार्यकम सम्प्पन होने पश्चात सभी कर्मी जम्मूतवी कलकत्ता स्पेशल ट्रेन से शाहजहांपुर की ओर रबाना हुए।