चाचा भतीजे के मिलन पर सपाइयों ने मिठाई खिलाकर जश्न मनाया-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
2 Min Read
logo

 

सहसवान । सपा एवं प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्षों आपसी मिलन पर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर जश्न मनाया है। साथ ही इस मौके पर सपा नेता लड्डन मियां ने बताया चाचा भतीजे के परिवार के मिलन से अन्य पार्टियों का शूफड़ा साफ हो जाएगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह के आपसी मिलन से क्षेत्र के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर का माहौल दिखाई दे रहा है। वही इस को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह एक दूसरे को मिठाई वितरण कर खुशी का इजहार जताया है। जबकि जुनावई क्षेत्र के का दराबाद गांव में नईम उल हसन उर्फ लड्डन मियाँ ने शुक्रवार को सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर चाचा भतीजे मिलन को एक को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं की। नेता नईम उल हसन उर्फ लड्डन मियां ने बताया चाचा भतीजे के मिलन से अब प्रदेश में शक्ति दूनी हो गई है । वह दिन दूर नहीं है अब देश प्रदेश से वर्ष 2022 के चुनाव में अन्य पार्टियों का शूफड़ा साफ हो जाएगा। इस मौके पर अतर सिंह ,हरि सिंह , हरि सिंह पंडा, इरफान, नासिर ,मोहम्मद अली, प्यारे मियां, भगवान सिंह, मुईनल हसन, जकी अहमद, फखरुद्दीन, चुन्नू यादव, मुन्नू यादव, एनुल अब्बासी, रामबाबू ,ओम गिरी, इशरत अली, साकिव अली, शाहिद अली ,इकरार अली, चमन मियां, शिवराज सिंह यादव ,चंद्रकेश यादव सहित तमाम समाजवादी कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment