सुपौल में दलित नेता की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप-आँचलिक ख़बरें-नजीर आलम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 75

सुपौल सदर थाना क्षेत्र स्थित सुखपुर गाँव मे दलित सेना के जिला उपाध्यक्ष पंकज पासवान की मौत मंगलवार शाम सुखपुर बाजार में आपसी झड़प के बाद हो गयी। जिस घटना से परिवार में कोलाहल मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रिश्तेदार सभी सुखपुर गाँव पहुँच गये। घटना मंगलवार शाम की है जहाँ मृतक के परिजनों ने बतलाया कि सुखपुर बाजार में स्थानीय सब्जी विक्रेता और बाहरी सब्जी बिक्रेता में सब्जी के मूल्य निर्धारण के लिये बाद बिबाद हो रहा था, उसी बाद बिबाद को सुलझाने के लिये मृतक पंकज पासवान मामले में बीच बचाव करने गये, जो स्थानीय सब्जी विक्रेताओं को नागवार गुजरा, स्थानीय सब्जी विक्रेता मृतक से ही उलझ गये और हाथापाई होने लगी, जिसके बाद दलित नेता की मौत हो गयी,मृतक के आश्रितों को मुआवजा औऱ आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कि माँग की गई। वहीँ मृतक के पत्नी वीना देवी ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगायी कि सब्जी बाजार के कुछ दुकानदारों ने मेरे पति कि पिट पिट कर हत्या कर दी है, जिसमे सात नामित अपराधी और दो तीन अज्ञात व्यक्ति झुंड बनाकर घटना को अंजाम दिया, इन आरोपियों पर कठोर एवं त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है, हालांकि मामले में सूचना मिलते ही सुपौल सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने देर शाम ही घटनास्थल पर पहुँचकर कानूनी कार्यवाही में जुट गई थी। वही SDPO विद्यासागर ने बतलाया कि शव का अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट एवं साक्ष्य संग्रह की प्रकिया चल रही है, घटना के दोषी आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।

Share This Article
Leave a Comment