अलाव नहीं दे सका नगर निगम सिंगरौली,कड़कड़ाती ठंड में कांप रहे राहगीर रहवासी-आँचलिक ख़बरें-अजय पांडे//पवन पांडे

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 20 at 3.39.58 PM

सिंगरौली (बैढ़न)
बीते चार-पांच दिनों से जारी शीतलहर के बीच कड़कड़ाती ठंड में बैढन के रहवासी व रहगीर शाम से देर रात अलाव के तलाश में भटकते नजर आए, शहर के आसपास और गली चौक चौराहे बसस्टैंड धर्मशाला सहित तमाम सार्वजनिक स्थलों पर परंपरा अनुसार उपलब्ध होने वाली सामाग्री नहीं पहुंचाया जा सका है।
अचानक आई शीत लहर से कंपाने वाली ठंडी के चलते तमाम राहगीर एवं रहवासी हैरान-परेशान हैं। यही नहीं परसोना खुटार व सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी भी हो रहे हैं ठंड से परेशान क्योंकि आधे से अधिक क्षेत्र में खेती किसानी के कारण हर जगह सिंचाई होने के कारण ठंड का प्रकोप कुछ ज्यादा ही होता जा रहा है वही रात्रि मैं कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं देता है।
उधर कई मर्तबा नगर निगम अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बावजूद अलाव उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।
कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए परेशान लोग सड़क के किनारे पड़ी पॉलिथीन पन्नी कागज एवं कार्टून जलाकर राहत के लिए तंग शहरवासियों ने निगमायुक्त से हस्तक्षेप कि मांग किया है।
क्या निगमायुक्त इन लोगों की मदद हेतु उचित व्यवस्था करवाते हैं, आगे की खबरों को देखने के लिए हमारे आंचलिक खबरें बेब न्यूज़ को सब्सक्राइब करे।

Share This Article
Leave a Comment