लोक आस्था का छठ महापर्व की घटा बाजारों में छाने लगी है, लोग श्रद्धा और आस्था के भाव में सराबोर हो चुके है, जिसे लेकर राजधानी रांची की बाजारों में खासी भीड़ देखी जा रही है. छठ को लेकर श्रद्धालु जमकर पूजा सामग्री और फलो की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि इस बार छठ पूजा की सामग्री की खरीदारी करने वालों की माने तो इस बार फलों सहित सभी चीजों की कीमते बढ़ी हुयी है, लेकिन आस्था के आगे सब बौनी साबित हो रही है. कही न कही महंगाई आम जनता के जेब की परेशानी बनी हुई है. वंही व्यवसायी भी ये मानते है कि इस बार छठ पर्व में हर साल की अपेक्षा बाज़ार मंदा है क्योंकि इस महंगाई में लोग सिमित खरीदारी कर रहे हैं, बाज़ार में रौनक भी कम देखने को मिल रहा है.लेकिन श्रद्धालु साल में एक बार आने वाला आस्था का महान पर्व छठ का रौनक लोगो के आँखों मे नजर आ रहा हैं