बेगूसराय में प्रशासन चाहे लाख दावे कर ले लेकिन शराब माफियाओं का खेल बदस्तूर जारी है । अब तो शराब माफिया नाबालिग सरीखे लड़कों से भी शराब तस्करी का धंधा करवा रहे हैं । हालांकि पुलिस भी छापेमारी कर लगातार शराब तथा कारोबारियों को गिरफ्तार करते आ रही है। इसी कड़ी में आज नगर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 100 से अधिक पाउच देशी शराब के साथ एक लड़के को गिरफ्तार किया है। लेकिन इस कार्रवाई के दौरान दो धंधे बाज भागने में सफल रहे । दरअसल नगर थाने की पुलिस लोहिया नगर गुमती के समीप दुपहिया वाहन की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक बाइक जिस पर तीन लड़के सवार थे पुलिस के द्वारा उन्हें रोका गया । रुकते ही दो लड़के बाइक से उतर कर फरार हो गए जबकि एक लड़के जिसके कंधे में शराब से भरी बैग थी उसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पूछे जाने पर लड़के ने शराब होने से अपनी अनभिज्ञता बताई है ।आरोपी लड़के के अनुसार वह पुल के नीचे खड़ा था और बाइक सवार युवक से लिफ्ट मांगी थी इसी दौरान बाइक सवार अन्य लड़कों ने इसको बैग दे दिया तथा गाड़ी पर बैठा लिया । फिलहाल पुलिस आरोपी लड़के को पकड़ कर थाने ले गई है तथा उसकी पहचान के लिए पूछताछ कर रही है।