बेगूसराय में बीती रात मुफस्सिल थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उसने गुप्त सूचना के आधार पर 330 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक कंटेनर ,एक पिक अप बैन तथा एक बाइक को जप्त किया। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान अंधेरे तथा बारिश का लाभ उठाकर शराब कारोबारी भागने में सफल रहे । बताते चलें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भर्रा गाँव के चौपरिया बहियार में भारी मात्रा में विदेशी शराब लाई गई है जिसे स्थानीय धंधे वाजों के हाथ बेचा जाएगा । सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और उसे सफलता हाथ लगी। पुलिस का दावा है कि गाड़ी के कागजातों तथा सूत्रों के अनुसार कारोबारियों की भी पहचान कर ली गई है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
मुफ़लिस थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की
