संजय सोनी-झुंझुनू-अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लाईट्स सॉफ्टवेयर के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न विभागों से संबंधित समस्त न्यायिक प्रकरणों को न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर दर्ज कर अद्यतन सूचना समय पर प्रस्तुत की जाए। उन्होंने बैठक में बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहने तथा प्रकरणों का समय पर निस्तारण नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए। कनिष्ठ विधि अधिकारी डॉ. राजकुमारी ने बताया कि लाईट्स सॉफ्टवेयर पर अब तक 1834 प्रकरण लम्बित हैं, इस पर अग्रवाल ने लम्बित प्रकरणों के समय पर निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।