बदायूं ।आगाज़ (द वॉइस ऑफ यूथ) की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आज तकनीकी शिक्षा की आवश्यकता को देखते हुए 70 निर्धन छात्र-छात्राओं को संस्था तीन माह का कंप्यूटर कोर्स कराएगी
संस्था सदस्य नितिन गुप्ता ने कहा कि आज के दौर मे तकनीकी शिक्षा की बहुत आवश्यकता है लेकिन कुछ लोग धन की कमी की वजह से शिक्षा को प्राप्त नहीं कर पाते हमारी संस्था ऐसे 70 छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जाएगी जो उसके लिए योग्य है
संस्था संस्थापक आमिर सुल्तानी ने बताया कि हमारी संस्था की ओर से 70 छात्र छात्राओं को 3 महीने का कोर्स कर आएंगे यह कोर्स ई-गुरुकुल कॉलेज पथिक चौक बदायूं में संपन्न होगा जरूरतमंद अभ्यर्थी एडमिशन ले सकते हैं क्योंकि सीटें सीमित है