विदिशा // कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने शुक्रवार को सीएम हेल्पलाइन के तहत लंबित आवेदनों की समीक्षा की नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर भार्गव ने 100 दिवस से अधिक अवधि के लंबित आवेदनों की गहन समीक्षा की उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग हर रोज निराकरण की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप टीम विदिशा में सांयकाल तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें
ऐसे मामले जिनमें फोर्स क्लोज करना है उन प्रकरणों की समुचित जानकारी सहित 15 दिसंबर तक प्रस्तुत करें ताकि फोर्स क्लोज की कार्यवाही नियम अनुसार संपादित हो सके
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि 18 दिसंबर के पहले जिन जिन आवेदनों पर कार्यवाही कर आवेदक के द्वारा संतुष्टि पूर्ण जानकारी दर्ज कराने पर भी औसत अंकों की प्राप्ति होगी इसके पश्चात निराकरण करने पर औसत अंक की प्राप्ती नहीं होगी जिलों की ग्रेडिंग 20 दिसंबर को जारी होगी अतः 18 तक अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें डिप्टी कलेक्टर एवं सीएम हेल्पलाइन की नोडल अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने 100 दिवस की शिकायतों के निराकरण के मामले संतुष्टि से बंद कराने पर प्राप्तअंकों की जानकारी दी बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे