बिल्डर्स-ग्राहक समस्या के समाधान के लिए बिहार रेरा को सहयोग करेगी MGP-आँचलिक ख़बरें-रवि आनंद

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 07 11 at 12.05.51 PM

बिल्डर्स-ग्राहक समस्या के समाधान के लिए बिहार रेरा को सहयोग करेगी MGP-आँचलिक ख़बरें-रवि आनंद

आये दिन बिल्डर्स ग्राहक विवाद से जूझ रही बिहार रेरा के लिए मुंबई ग्राहक पंचायत ने अपनी मदद की पेशकश की है जिसे सरकार के अनुमति के बाद बिहार रेरा में बहुत जल्द लागू किया जाएगा। इस बात कि जानकारी बिहार रेरा के अध्यक्ष श्री नवीन वर्मा ने बताते हुए कहा कि घर की तलाश में निकले लोगों को अगर कोर्ट के बाहर ही समस्या का निदान हो जाए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। यह बात उन्होंने मुंबई ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष श्री शिरीष देशपांडे द्वारा संचालित अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बिहार इकाई के वेविनार में बोल रहे थे। इस अवसर बिहार रेरा की ओर से अध्यक्ष नवीनवर्मा के साथ उनके सहयोगी श्री आरबी सिन्हा और नूपुर बैनर्जी ने भी अपनी टीम के साथ शिरकत किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के बिहार सचिव प्रो अरूण सिन्हा ने अपनी टीम को रेरा द्वारा भविष्य में आयोजित होने वाली ट्रेनिंग के लिए युवाओं की टोली खड़ी करने का आश्वासन दिया।

वेविनार में महाराष्ट्र से अनीत खालोलकर ने संचालन किया वहीं शर्मीला रानाडे ने महा रेरा के कार्यप्रणाली
को सहज भाषा में साझा किया। वहीं तकनीक और व्यभारिक समस्यओं पर श्री देशपांडे ने समझाया और प्रश्नों का उत्तर दिया।

Share This Article
Leave a Comment