Lucknow Hardoi Highway पर नील गाय से मोटरसाइकिल सवार की टक्कर

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
Lucknow Hardoi Highway पर हादसा
Lucknow Hardoi Highway पर हादसा

Lucknow Hardoi Highway  मोटर साइकिल सवार दो युवक नील गाय से टकराकर हुए घायल

Lucknow: मोटर साइकिल (यूपी 32 एल एल 1366)से लखनऊ से संडीला जा रहे थे, Lucknow Hardoi Highway  पर अहमदाबाद कटौली के पास  सोनू( 24 वर्ष)  और जिशान (27 वर्ष) आवारा नील गाय से टकराकर घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़े थे।
उसी की मोटरसाइकिल पे सवार उसका दूसरा साथी भी दूर खांही में घायलावस्था पड़ा हुआ था।
राह गीरो की मदद से  उन लोगों को उठाया और पास में ही ग्राम कटौली में एक प्राइवेट क्लीनिक में इलाज कराकर वो अपने घर के लिए निकल गए ।
निर्माणाधीन सड़क पर गड्ढे और आवारा पशुओं की वजह से हुआ हादसा आवारा पशुओं की वजह से रोज़ हादसे हो रहे हैं ।
मोहम्मद साजिल मलीहाबाद
See Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment