Lucknow Hardoi Highway मोटर साइकिल सवार दो युवक नील गाय से टकराकर हुए घायल
Lucknow: मोटर साइकिल (यूपी 32 एल एल 1366)से लखनऊ से संडीला जा रहे थे, Lucknow Hardoi Highway पर अहमदाबाद कटौली के पास सोनू( 24 वर्ष) और जिशान (27 वर्ष) आवारा नील गाय से टकराकर घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़े थे।
उसी की मोटरसाइकिल पे सवार उसका दूसरा साथी भी दूर खांही में घायलावस्था पड़ा हुआ था।
राह गीरो की मदद से उन लोगों को उठाया और पास में ही ग्राम कटौली में एक प्राइवेट क्लीनिक में इलाज कराकर वो अपने घर के लिए निकल गए ।
निर्माणाधीन सड़क पर गड्ढे और आवारा पशुओं की वजह से हुआ हादसा आवारा पशुओं की वजह से रोज़ हादसे हो रहे हैं ।
मोहम्मद साजिल मलीहाबाद
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Gold Art Board का गठन हो उत्तर प्रदेश में