समाजसेवी रमेश गंगवार की सभा में हजारों की भीड़ देखने को मिली जनता के कहने से विधायकी लड़ रहा हूं मुझे जनता का बहुत प्यार मिलता है और जनता ही मुझे विधायकी लड़ा रही है
समाजसेवी रमेश गंगवार ने अब तक सैकड़ों लड़कियों की शादी करवा चुके हैं आज वही समाज सेवी जनता की मांग पर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं समाजसेवी रमेश गंगवार का कहना है अगर मैं विधायक बना तो विधायक निधि पूरी नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र के विकास में लगा दूंगा समाजसेवी रमेश गंगवार ने यह भी कहा मेरे विधायक बनने के बाद नवाबगंज में युवाओं के लिए एक ऐसा स्टेडियम बनवाऊंगा ऐसा पश्चिमी उत्तर प्रदेश मैं दूसरा नहीं होगा आज हुई बीजा मऊ तथा गरेम गांव संचालन कर रहे कमल गंगवार में सभा के दौरान श्री गंगवार ने कहा विधायक बनते ही नवाबगंज से दलाली तथा गुंडागर्दी बख्शा नहीं जाएगा सभा के दौरान सुधीर मिश्रा छत्रपाल प्रधान जी कमल गंगवार सुनील गंगवार वीरेंद्र साद जी गौरव साद शेर सिंह अनुज पंडित प्रधान भोलापुर अंकित ठाकुर ओमकार प्रधान अशोक सक्सेना मुकेश प्रधान धनऔर जागीर नीरू सागर समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे