ग्राम जलेरिया में 5 दिवसीय परंपरागत आयोजन, शतचंडी यज्ञ और सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे आकर्षण का केंद्र
सोनकच्छ -निज प्रतिनिधि- समीपस्थ ग्राम जलेरिया में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि के पश्चात परंपरागत पांच दिवसीय मां अंबिका का गरबा एवं जोत दर्शन कार्यक्रम दिनांक 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया जो की 7 अक्टूबर तक चलेगा , जिसमें प्रतिदिन एकादशी से शरद पूर्णिमा तक शाम 6:00 बजे से गांव के प्रत्येक घर से ग्रामीणों द्वारा आरती की थालियां लेकर जयकारे लगाते हुए आतिशबाजी एवं ढोलबाजों के साथ ग्राम की परिक्रमा करते हुए माता मंदिर तक जाकर भक्तों द्वारा पूजन अर्चन किया जाता है ,
तत्पश्चात शतचंडी यज्ञ तथा महा आरती होगी वहीं रात्रि 10:00 बजे से संस्कृति कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें राजस्थान के कलाकारों द्वारा रामलीला , भजन, नृत्य, लघु नाटिका आदि आकर्षक प्रस्तुतियां दी जावेगी। इस नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं यहां आकर्षक एवं सुंदर भक्तिमय वातावरण रहता है। अतः आयोजन समिति द्वारा सभी भक्तों जनों व क्षेत्रवासियों से उक्त सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं पूण्य लाभ लेने अपील कि गई है
Also Read This-सोनकच्छ में गांधी-शास्त्री जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा व पौधारोपण

