खुदागंज में मां ज्वाला देवी दुर्गा जागरण-आंचलिक ख़बरें-राहुल सिंह

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 78

संस्कृत महाविद्यालय माता रानी का विशाल दुर्गा जागरण संपन्न हुआ खुदागंज स्थित एमएलडी संस्कृत महाविद्यालय मैं दुर्गा जागरण कराया गया जिसमे बाहर के कलाकार द्वारे सुंदर सुंदर झांकियां का आयोजन हुआ बा माता रानी की भेंटे का गुणगान हुआ जिसमें टी सीरीज गायक आदित्य पंडित जी स्थानी राहुल सैनी भक्तों को अपने गीतों का अभीभूत किया जागरण के दौरान कलाकार द्वारा तमाम झांकियों का भी आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ जिला सचिव पवन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष राजीव सिंह छोटे नगर अध्यक्ष दुर्गेश सिंह विनोद सिंह श्याम मोरिया सुमन सिंह संजीव सांवरिया घनश्याम बावरा झांकी सम्राट अनुज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

Share This Article
Leave a Comment