संस्कृत महाविद्यालय माता रानी का विशाल दुर्गा जागरण संपन्न हुआ खुदागंज स्थित एमएलडी संस्कृत महाविद्यालय मैं दुर्गा जागरण कराया गया जिसमे बाहर के कलाकार द्वारे सुंदर सुंदर झांकियां का आयोजन हुआ बा माता रानी की भेंटे का गुणगान हुआ जिसमें टी सीरीज गायक आदित्य पंडित जी स्थानी राहुल सैनी भक्तों को अपने गीतों का अभीभूत किया जागरण के दौरान कलाकार द्वारा तमाम झांकियों का भी आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ जिला सचिव पवन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष राजीव सिंह छोटे नगर अध्यक्ष दुर्गेश सिंह विनोद सिंह श्याम मोरिया सुमन सिंह संजीव सांवरिया घनश्याम बावरा झांकी सम्राट अनुज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे
खुदागंज में मां ज्वाला देवी दुर्गा जागरण-आंचलिक ख़बरें-राहुल सिंह
